fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के दो स्वास्थ्य केंद्र बने कोविड अस्पताल, कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड

पूर्वांचल टाइम्स एक्सक्लूसिव

चंदौली। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे चंदौली के लिए स्वास्थ्य विभाग से अच्छी खबर आई है। दो सामुदायिक केंद्रों को कोविड सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। यहां कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड उपलब्ध होंगे। साथ ही आक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से कोरोना संक्रमण में फंसे गरीब वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा और मैढ़ी को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। दोनों अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 50-50 बेड उपलब्ध होंगे। पाइप लाइन के जरिए बेड तक आक्सीजन पहुंचाई जाएगी। कोरोना की रोकथाम की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की यह पहल काफी कारगर साबित होगी। जिले में कोरोना मरीजों के लिए माकूल व्यवस्था नहीं होने से जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय चकिया पर काफी दबाव था। सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में जिले में कई मौतें भी हुईं। इसका फायदा चंदौली के कुछ निजी अस्पतालों ने उठाया और जमकर लूट खसोट की। बहरहाल देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। छह स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है वहीं दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि सकलडीहा और मैढ़ी सीएचसी को कोविड सेंटर बनाया जाएगा। यहां 100 बेड की व्यवस्था होगी। केंद्रों को 50 आक्सीजन सिलेंडर और पाइप लाइन जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!