fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : चंदौली आएंगी 18 जिलों की टीमें, क्लस्टर की हुई शुरूआत, दिखाएंगी दमखम

चंदौली। पांडेयपुर पचोखर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल को सीबीएसई (CBSE) क्लस्टर प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। रविवार से विद्यालय में कबड्डी अंडर -19 प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसमें चंदौली के अलावा पूर्वांचल के 18 जिलों के स्कूलों की टीमों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी। इसमें यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश के भी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

 

प्रतियोगिता के लिए सुबह सात बजे से ही टीमों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। सबसे पहले टीमों का पंजीकरण किया गया। टीमों के डाक्यूमेंट आदि का मिलान कर रजिस्ट्रेशन किया गया। क्लस्टर में बलिया से 16, प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर से सात, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर से पांच, फैजाबाद, अयोध्या, अंबेडकरनगर से नौ, गाजीपुर 14, मिर्जापुर, जौनपुर व भदोही 12, देवरिया-गोरखपुर से चार, आजमगढ़-मऊ से नौ, प्रयागराज-कौशांबी से 16, रावर्ट्सगंज से तीन, वाराणसी से 32 और चंदौली से छह विद्यालयों के प्रतिभाग की उम्मीद है। पहले दिन क्लस्टर में शामिल होने आए खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है। स्कूल के निदेशक रजनीश सिंह ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर की मेजबानी किसी उपलब्धि से कम नहीं। इस आयोजन से विद्यालय परिवार के साथ अभिभावक व ग्रामीण जनता में भी उत्साह है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!