क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मढ़िया गांव में युवक की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर किया हंगामा, धरने पर बैठे

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में युवक की सिर कूंचकर की है हत्या से ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है। घटना से नाराज लोगों ने सोमवार को जलीलपुर पुलिस चौकी पर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाए। मृतक की शिनाख्त मुगलसराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी रोहित साहनी के रूप में हुई थी।

सोमवार को बड़ी संख्या में रोहित के परिजन और ग्रामीण जलीलपुर चौकी पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि पुलिस अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है, जिसके कारण वे न्याय को लेकर चिंतित हैं। तनाव बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इसमें शामिल हर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और उन्होंने पुलिस को कुछ समय देने पर सहमति जताई। हालांकि, परिजनों ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!