ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव में  महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर चहनिया की रहने वाली रिंका देवी 25 वर्ष का प्रेम विवाह वर्ष 2023 में भूसीकृत पुरवा निवासी विशाल कुमार के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि रिंका देवी गर्भवती थीं और साथ ही फोड़े की समस्या से भी जूझ रही थीं, जिसका इलाज शहाबगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि रिंका देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें एम्बुलेंस से चकिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Back to top button