क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चोट गंभीर, धाराएं हल्की, वाह रे मुगलसराय पुलिस, पलायन की तैयारी में परिवार

चंदौली। फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि दबंगों ने घर में घुसकर युवक और उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी। पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज बात को रफा-दफा कर दिया। मारपीट के आरोपी युवक को कुछ घंटे थाने बैठाया गया। आरोप है कि छूटने के बाद वह फिर से धमकी दे रहा है। खौफजदा पीड़ित परिवार गांव से पलायन की तैयारी में है। घटना बीते आठ जून की है और स्थान है मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का बहादुरपुर गांव।
फेसबुक पर जाति विशेष को लेकर पोस्ट डालने पर बहादुरपुर के युवक दुर्गेश मिश्रा का पड़ोसी गांव सूजाबाद के युवक से विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद सूजाबाद गांव का युवक आधा दर्जन लोगों के साथ बहादुरपुर पहुंचा और घर में घुसकर दुर्गेश मिश्रा की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई की और तोड़फोड़ कर चले गए। पीड़ित मुगलसराय कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने काफी देर के बाद आरोपी अजीत यादव और एक अज्ञात के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को टरका दिया। कुछ देर बाद दूसरा पक्ष क्रास एफआईआर कराने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे बैठा लिया। कुछ घंटे बाद वह छूट गया और बाद में फिर पीड़ित युवक को धमकी देने लगा। पीड़ित दुर्गेश मिश्रा का कहना है कि दबंग युवक और उसके साथी लगातार धमकी दे रहे हैं। अब गांव में रहना मुश्किल हो गया है। हम लोग घर छोड़कर कहीं और जाने की सोच रहे हैं।

पीड़ित को न्याय नहीं मिलने पर होगा आंदोलन
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय का कहना है इस पूरे प्रकरण में मुगलसराय पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में ब्राह्मण समाज चंदौली एसपी से मिलेगा और पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!