
चंदौली। चहनिया क्षेत्र के बलुआ-टांडा वाया मारुखपुर रोड पर सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर उगी घनी और ऊंची घास के चलते सामने से आने वाले वाहन या व्यक्ति दिखाई नहीं देते, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थिति को लेकर कई बार आपत्ति और विरोध जताया गया, लेकिन वन विभाग और संबंधित अधिकारियों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया।
राहगीरों और ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी में इस रास्ते से गुजरना पड़ता है, जबकि हर वक्त हादसे का डर बना रहता है। प्रमोद यादव, कमलेश मिश्र, प्रमोद राय, आनंद चौरसिया आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे की घास-पतवार की कटाई कराने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।