
चंदौली। नियामताबाद में कंबल वितरण मामले में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि यह उनका कार्यक्रम नहीं था। आयोजक की ओर से उन्हें बुलाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर कंबल उपलब्ध न होने की वजह से विधायक वापस लौट गए। इस कार्यक्रम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजक की ओर से उन्हें अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। आयोजक ने गरीबों में कंबल वितरण की बात कही थी। आयोजक के कहने पर विधायक कार्यक्रम स्थल पर भी पहुंचे थे, लेकिन वहां कंबल नहीं आया था। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब कंबल नहीं आया तो विधायक वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि वीडियो में आयोजक की ओर से यह कहा जाना कि मेरी तरफ से गरीबों को कंबल देने के लिए बुलाया गया था, यह बात पूरी तरह से बेबुनियाद है।