
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन जुड़ा गांव के सीवान में 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की वजह पारिवार कलह बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
हरधन जुड़ा निवासी रामदुलार राजभर गांव के सीवान में मशीन पर रहकर खेती बाड़ी का काम देखते थे। रात में घर से भोजन कर के मशीन पर चले गए। सुबह उनका शव बबूल के पेड़ से लटकता मिला। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के दो पुत्र सनी देओल 22 वर्ष और बॉबी देओल 20 वर्ष हैं। इसके अलावा दो पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। घटना से परिवार सदमे में है।

