
चंदौली। गया रेल रूट पर चंदौली मझवार स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, डीडीयू–डेहरी पैसेंजर ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसे उसी ट्रैक पर आगे बढ़ने का सिग्नल दे दिया गया, जिस ट्रैक पर सैयदराजा के पास मरम्मत का कार्य चल रहा था।
योजना के अनुसार ट्रेन को दूसरी लाइन से गुजरना था, लेकिन गलती से उसे मरम्मत वाले ट्रैक पर बढ़ा दिया गया। ट्रेन लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि लापरवाही पकड़ में आ गई और उसे तत्काल रोक दिया गया। अचानक ट्रेन रुकने से यात्री सहम गए और कई लोग डिब्बों से बाहर निकल आए। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही, उसके बाद सुरक्षित रूप से दूसरी लाइन से रवाना की गई।