ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

क्लियरमेडी डीएमएच मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ब्लड बैंक सेंटर का हुआ शुभारंभ

 

चंदौली। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए हाईवे स्थित क्लियरमेडी डीएमएच मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ब्लड बैंक सेंटर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन क्लियरमेडी डायरेक्टर अवनी कुमार विश्वकर्मा ने किया।

इस अवसर पर डॉ. प्रतीक, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. अनामिका भगत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मानिका, कृष्णा कुमार सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्लड बैंक की भूमिका, इसकी सुविधाओं और समाज में इसके महत्व को विस्तार से बताया।

इंटरनल मेडिसिन विभाग की डॉ. गर्विता, नर्सिंग, डायग्नोस्टिक्स, और महिला चिकित्सा इकाइयों के विशेषज्ञों ने बताया कि यह ब्लड बैंक वाराणसी व पूर्वांचल क्षेत्र के मरीजों के लिए आपात स्थिति में रक्त की सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिससे जीवन रक्षक स्थिति में तेजी से इलाज संभव हो सकेगा।

Back to top button