fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्राम प्रधान की ओर से आवास के नाम पर पैसा मांगने के मामले की तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच, बीडीओ बोले, आरोप सही मिले तो प्रधान पर होगी एफआईआर  

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक के गणेशपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने प्रधान पर आवास के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया था। इसे संज्ञान लेते हुए बीडीओ रवींद्र प्रताप ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन अग्रिम कार्रवाई करेगा। आरोप सही साबित होने पर प्रधान पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान की ओर से आवास के नाम पर लाभार्थियों से बीस हजार रुपये की मांग की जाती है। ग्रामीणों ने बीडीओ से मामले की शिकायत की थी। इस पर बीडीओ ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच टीम में एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण और बीओ कोआपरेटिव को शामिल किया गया है। समिति प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के आरोपों की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप सही मिले तो प्रधान पर एफआईआर भी कराई जा सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!