ख़बरेंचंदौली

सपा सांसद ने लोकसभा में उठाया डीडीयू जंक्शन पर भ्रष्टाचार का मुद्दा, आरोप, बिना काम कराए ठेकेदार हजम कर रहे सरकार का पैसा

चंदौली। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में पीडीडीयू जंक्शन पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। आरोप लगाए कि बिना किसी काम के ही अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों को पैसा का भुगतान किया जा रहा है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व रेलवे कालोनियों में दुर्व्यवस्था का बोलबाला है। उन्होंने रेलवे सेटलमेंट एरिया व डीआरएम कार्यालय की जांच विजिलेंस से कराने की मांग की।

 

सांसद ने आरोप लगाया कि एशिया का सबसे बड़ा जंक्शन होने के बावजूद डीडीयू जंक्शन पर यात्री सुविधाएं नदारद हैं। जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी नहीं है। इससे दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी होती है। वहीं विश्राम गृह में भी उच्चस्तरीय सुविधाएं नहीं हैं। कहा कि रेलवे कर्मचारियों के आवास काफी जर्जर हाल में हैं। इलाके में जलभराव की समस्या है। ऐसे में रेलकर्मी इसी जलभराव वाले इलाके में निवास करने के लिए मजबूर हैं।

 

सांसद ने कहा कि डीडीयू जंक्शन के डीआरएम कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना काम कराए ही ठेकेदारों को धनराशि का भुगतान कर दिया जाता है। अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार के खजाने को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने विजिलेंस से जांच कराने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Back to top button
error: Content is protected !!