ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : फर्जी निकला लूट का मामला, इस वजह से दबंग ने डेयरी व्यवसायी संग की थी मारपीट, गिरफ्तार

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के सामने शुक्रवार को लूट का मामला फर्जी निकला। तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत करने पर खुन्नस खाए दबंग ने साथियों के साथ मिलकर डेयरी व्यवसायी अनिल कुमार को जमकर पीटा और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी है।

 

शुक्रवार की शाम अलीनगर निवासी डेयरी व्यवसायी अनिल कुमार को मारपीट कर दो लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया था। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने छानबीन की तो मामला फर्जी निकला। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में मारपीट की जानकारी दी है। लूट की बात नहीं बताई। सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है।

 

अलीनगर आलूमिल चौराहा वार्ड नंबर तीन नई बस्ती निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मुगलचक में उनकी डेयरी है। शुक्रवार की शाम डेयरी का काम समाप्त कर वह घर जाने के लिए बाइक से निकले। इसी दौरान मानसरोवर अस्पताल के सामने सड़क पार करने के लिए खड़े थे। इसी बीच सड़क की दूसरी तरफ से रामदेव चौरसिया पुत्र मुन्नू चौरसिया अपने दो साथियों के साथ बुलेट से पहुंचा।

 

आरोपियों ने तेज गति से अनिल की बाइक में धक्का मार दिया। इससे वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मोबाइल और बाइक तोड़ दिया। वहीं ईंट के टुकड़े से चेहरे पर प्रहार कर घायल कर दिया। आसपास के दुकानदार जब मौके पर जुटने लगे तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपी रामदेव चौरसिय तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहा था अनिल कुमार ने 6 महीने पहले आईजीआरएस समेत अन्य माध्यमों से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद से ही रामदेव चौरसिया अनिल से खुन्नस खाए हुए था और सबक सिखाने की फिराक में था। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!