fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

एक्शन में आए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया, मिलावटखोर कोटेदार के खिलाफ एफआईआर

चंदौली। सकलडीहा तहसील में बतौर एसडीएम भू-माफियाओं की नकेल कसने वाले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया तहसील का मिजाज परखने केे बाद कार्रवाई का चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। ग्राम सभा बेन के मिलावटखोर कोटेदार की दुकान निलंबित करने के साथ ही थाना इलिया में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 1955 के तहत एफआईआर भी दर्ज करवाई। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त कोटेदार सकते में हैं।
एसडीएम चकिया प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि ग्राम सभा बेन के ग्रामीणों ने शिकायत की कि कोटेदार चावल में मिलावट कर कार्डधारकों को वितरित कर रहा है। तत्काल पूर्ति निरीक्षक शहाबगंज कृष्ण कुमार मिश्रा और विपणन निरीक्षक प्रियंका पांडेय उचित दर विक्रेता बेन अरूण कुमार की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर रेट बोर्ड, साइन बोर्ड मानक के अनुरूप नहीं लगा था। मौके पर 102 बोरी गेहूं, 42 बोरी चावल और दो बोरी चीनी उपलब्ध मिली। चावल टूटा और मिश्रित था। विपणन निरीक्षक ने बताया कि इस तरह का चावन गोदाम से नहीं दिया गया था। कोटेदार ने ही चावल में मिलावट की थी। यही नहीं स्टाक के मिलान में 54 बोरी गेहूं, 64 बोरी चावल और 32 किग्रा चीनी कम पाई गई। चावल काफी खराब और खाने योग्य नहीं था। डभ्एम की संस्तुति के बाद एसडीएम ने कोटे की दुकान निलंबित कर दी और पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिया। पूर्ति निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने कोटेदार अरूण कुमार के खिलाफ इलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!