fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः सड़क किनारे गिट्टी बालू रखा तो उठा ले जाएगी पुलिस, व्यापारियों संग बैठक में सीओ ने दी हिदायत

चंदौली। अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पीडीडीयू नगर कोतवाली में एसडीएम और सीओ ने व्यापारियों के साथ बैठक की। जीटी रोड पर जाम की समस्या को लेकर चर्चा हुई। सीओ ने व्यापारियों को सड़क किनारे गिट्टी-बालू न रखने की हिदायत दी। चेताया कि यदि मंगलवार तक गिट्टी बालू नहीं हटा तो पुलिस अभियान चलाकर सारा सामान जब्त करेगी।

दरअसल, पीडीडीयू नगर में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। पुलिस व यातायात विभाग की लाख कवायद के बावजूद जीटी रोड पर जाम समाप्त नहीं रहा। पुलिस व यातायात विभाग ने इससे निजात के लिए कमर कस ली है। सीओ ने व्यापारियों के मीटिंग की। इसमें व्यापारियों का पक्ष सुना गया। व्यापारियों ने बताया कि पड़ाव से लेकर चंधासी तक जाम व अतिक्रमण रहता है। यदि चंधासी मंडी को हाईवे पर स्थानांतरित कर दिया जाए तो जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। वहीं जीटी रोड पर धूल भी नहीं उड़ेगी। अधिकारियों ने इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया। साथ ही जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। कहा कि व्यापारी सड़क किनारे से गिट्टी-बालू तत्काल हटा लें। फल व सब्जी व्यापारियों को भी अपनी दुकानें सड़क किनारे से हटाकर दूर लगाएं। बोले, कल तक सड़क की पटरी साफ हो जानी चाहिए। इसके बाद अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यदि सड़क किनारे अतिक्रमण मिला तो सारा माल जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही विधिक कार्रवाई भी होगी। बताया कि जाम से निजात के लिए चंधासी पुलिस चौकी के पास से रूट डायवर्जन किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!