fbpx
चंदौली

शरीर को बीमारियों से बचाएं, मुफ्त में हड्डी की जांच कराएं, सूर्या अस्पताल की बड़ी पहल

चंदौली। दिन, तारीख, समय याद कर लीजिए और चंदौली के चिकित्सा इतिहास में पहली दफा आयोजित इस मुफ्त जांच शिविर का लाभ उठाइए। जी हां! जिला मुख्यालय पर संचालित सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर मंगलवार यानी तीन अगस्त को सुबह 10 से तीन बजे तक बोन मिनरल्स डेंसिटी जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। ऐसे समझिए कि आप की हड्डियां कितनी कमजोर और मजबूत हैं इसका पता तुरंत चल जाएगा। आम तौर पर ऐसी जांच कराने में 1500 रुपये लगते हैं लेकिन अस्पताल इसे बिल्कुल मुफ्त करा रहा है।

मुफ्त जांच शिविर में क्या है खास
सूर्या अस्पताल की ओर से आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में हड्डी जांच के साथ बीपी, फिजियोथिरेपी, एक्स-रे, प्लास्टर और खून की जांच के साथ दवाओं पर भी कायदे की छूट मिलेगी। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके एमबीबीएस, एमएस आर्थो डा. गौतम त्रिपाठी बताते हैं कि जिन लोगों की उम्र 40 वर्ष से अधिक है, जल्दी फ्रैक्चर हो जाता है, शरीर कमजोर है, हड्डियों में दर्द रहता है और मधुमेह से पीड़ित हैं उन्हें बोन मिनरल्स डेंसिटी की जांच जरूर करा लेनी चाहिए। वर्तमान समय में शरीर का स्वस्थ होना बेहद ही जरूरी है। कोरोना मामलों में भी यह देखा गया है कि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उन्हें अधिक परेशानी उठानी पड़ी है। सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर तीन अगस्त को मुफ्त जांच शिविर लगा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!