fbpx
प्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिलावाराणसी

खंड शिक्षक निर्वाचन के आब्जर्वर वरिष्ठ आईएएस का निधन

वाराणसी। खंड शिक्षक निर्वाचन के आब्जर्वर बनाकर लखनऊ से भेजे गए सीनियर आईएएस अजय कुमार सिंह का शनिवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह मतगणना के दौरान ही कार्डियक अटैक आया था। आनन-फानन में उनको वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थिति शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वेंटिलेटर पर ही उनका इलाज चल रहा था। सुबह नौ बजे उनकी मौत हो गई। इस खबर से अधिकारियों में शोक ही लहर दौड़ गई।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि 1998 बैच के आईएएस अजय कुमार को शुक्रवार को कार्डियक अटैक के बाद शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एयर एंबुलेंस से उनको दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर वाराणसी में ही इलाज करने की बात हुई। हालत नाजुक होने पर ही उनको एयरलिफ्ट नहीं किया गया। शनिवार को उनका निधन हो गया। सूचना के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी अमित पाठक अस्पताल पहुंच गए। अजय कुमार की पत्नी आईएएस अफसर नीना शर्मा को चुनाव आयोग नेे हेलीकाप्टर मुहैया कराकर वाराणसी पहुचाया था।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!