ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिना आवास बनवाए ही हजम कर ली पीएम आवास योजना की धनराशि, बीडीओ और सचिव समेत आठ पर एफआईआर

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के बड़ौरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है। इस पर न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिव समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। लाभार्थियों ने आवास का निर्माण कराया नहीं और धनराशि का भुगतान कर दिया गया।

 

वर्ष 2014-15 में बड़ौरा गांव की तीन महिलाओं बासमती देवी पत्नी धीरज राम, सुशीला देवी पत्नी दयाराम और मंजू देवी पत्नी नंदलाल राम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। लाभार्थियों ने आवासों का निर्माण नहीं कराया, लेकिन उनके खाते में धनराशि का भुगतान कर दिया गया। आरोप है कि बीडीओ व ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से ऐसा हुआ। समाजसेवी सुनील कुमार ने चकिया न्यायालय में वाद दाखिल किया था। सबूतों के आधार पर अदालत ने तत्कालीन बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिव व 6 अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर शहाबगंज थाना में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!