वाराणसी

Varanasi News : डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो युवकों की मौत

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत खून से लथपथ युवकों को कार से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, चेतगंज कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुरा निवासी सत्यम यादव (26) उर्फ बाबू पुत्र अजय यादव अपने मित्र और नवापुरा दारानगर निवासी आदिल अहमद (27) उर्फ लालू पुत्र नियाज हाजी के साथ पार्टी में गए हुए थे। उनके साथ 4 अन्य दोस्त भी थें। वापसी में लौटते वक्त रोटी ढाबा के पास स्कॉर्पियो का टायर फट गया। स्कार्पियो तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में कार में आगे बैठे दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवपुर थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने दोनों मृतकों के शव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के मॉर्चरी हाउस में रखवाया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!