fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सैयदराजा में बवालः मनराजपुर पहुंचे आईजी व डीएम, सैयदराजा थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण

चंदौली। सैयदराजा कस्बा से सटे मनराजपुर में गैंगेस्टर के आरोपित कन्हैया यादव की 20 वर्षीय पुत्री की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। सैयदराजा प्रभारी की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस पर घर की महिलाओं की बर्बर पिटाई का आरोप है। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही गुड़िया की मौत हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे सपा नेताओं ने पुलिस पर आरोप मढ़ते हुए कार्रवाई की मांग की। आईजी वाराणसी रेंज के सत्यनारायण, डीएम संजीव सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल भी मनराजपुर पहुंच गए हैं। ग्रामीण सैयदराजा थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और निलंबन की मांग पर अड़े हैं। घटना की जानकारी होते ही आईजी के सत्यनारायण मनराजपुर पहुंचे। मातहतों से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। परिजनों और ग्रामीणों ने सैयदराजा पुलिस पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आईजी ने मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

Back to top button