ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आरपीएफ का “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” अभियान, डीडीयू जंक्शन से आठ नाबालिग बच्चे बरामद

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डीडीयू की टीम ने बाल सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन आहट” व “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। आरपीएफ टीम ने डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ओखा एक्सप्रेस के सामान्य कोच से आठ नाबालिग बच्चों को बरामद किया, जो घर से बिना बताए अहमदाबाद कपड़ा फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के दिशा-निर्देशन और उप निरीक्षक सरिता गुर्जर व उप निरीक्षक निशांत कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता और चाइल्ड लाइन डीडीयू के सुपरवाइजर राधेश्याम भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

जांच के दौरान सुबह करीब नौ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी ओखा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15636 अप) के सामान्य कोच में आठ नाबालिग लड़के यात्रा करते हुए पाए गए। पूछताछ में सभी ने बताया कि वे बिना परिजनों को बताए अहमदाबाद जा रहे हैं, जहां कपड़ा फैक्ट्री में काम करने का इरादा था।

आरपीएफ टीम ने सभी बच्चों को उतारकर पोस्ट डीडीयू लाया और चाइल्ड लाइन टीम की मौजूदगी में काउंसलिंग कराई। बाद में परिजनों को सूचना देकर सभी नाबालिगों को चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन-ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द कर दिया गया।

Back to top button