fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाबा कीनाराम जन्मोत्सव महोत्सव को लेकर चंदौली में रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रभावित, जानिये क्या है पुलिस का प्लान

चंदौली। बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दृष्टिगत रामगढ मठ में आयोजित मेला में शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए चंदौली पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। रूट डायवर्जन शनिवार की सुबह आठ बजे से लागू होगा।

ये है रूट डायवर्जन प्लान

चहनियां चौराहा की तरफ से एवं धानापुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो सराय रसुल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ जाना चाहते हैं वे सभी वाहन नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में (खड़े/पार्क) होंगे। नवोदय विद्यालय से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी प्रकार का वाहन(ट्रैक्टर, बस, चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन) नहीं जाएंगे। सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नवोदय विद्यालय बैराठ में होगी। सड़क संकरी होने के कारण सराय रसूल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ तक जाने वाली सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खडे नहीं होंगे।

चहनिया चौराहा की तरफ से एवं सैदपुर की तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया ,तीन पहिया, दो पहिया, जो गुरेरा एवं पलिया की तरफ से बाबा कीनाराम मठ को जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन टैम्पू स्टैण्ड तिराहा/यूनियन बैंक रामगढ़ तक ही जा पायेंगे। टैम्पू स्टैण्ड तिराहा/यूनियन बैक के आस-पास बनी प्राइवेट पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करेंगे, तथा टैम्पू स्टैण्ड तिराहा/यूनियन बैक से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी भी दशा में नहीं जा पायेंगे।

पलिया के तरफ से आने वाले टै्रक्टर लोकनाथ महाविद्यालय, (आईटीआई कालेज के पास) खड़े/पार्क करेंगे।

लक्ष्मणगढ से रंइया चौराहा होकर बाबा कीनाराम मठ की तरफ जाने वाली सड़क को इमरजेन्सी/कन्टीजेन्सी रूट बनाया गया है। इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपने बड़े वाहनों को सराय रसूल तिराहे से ले जाकर नवोदय विद्यालय बैराठ में खड़ा/पार्क करें।

Back to top button