
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज स्थित खुशबू किन्नर के मकान में हुए बम विस्फोट मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों विकास और अभिषेक पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। दोनों आरोपियों पर घोषित इनाम 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। एसपी के पत्राचार के बाद डीआईजी वाराणसी स्तर से यह कार्रवाई की गई है।
बीते 22 दिसंबर की देर रात आरोपियों ने खुशबू किन्नर के मकान में विस्फोटक पदार्थ लगाकर धमाका किया था। इस घटना में घर में सो रही तीन किन्नर—लवली, सोनी और मोनी—धमाके की चपेट में आकर घायल हो गई थीं। धमाके के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए थे।
पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि दो मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह और विकास सिंह अभी फरार हैं। एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि ईनाम की राशि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया गया था। डीआईजी स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद ईनाम बढ़ाया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

