rail newsचंदौलीराज्य/जिला

Rail News: डीडीयू स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ सतर्क, डॉग स्क्वॉड के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

चंदौली।  आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा सुनिश्चित करने को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों और डॉग स्क्वॉड टीम ने संयुक्त रूप से यह अभियान प्लेटफार्म, एफओबी, एसी वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग क्षेत्र एवं आने-जाने वाली गाड़ियों में सघन तलाशी के रूप में चलाया। अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, आपराधिक गतिविधियों की निगरानी, विस्फोटक एवं प्रतिबंधित सामग्री की जांच और तस्करी को रोकना था। चेकिंग के दौरान सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य पाई गई। इस अभियान में उप निरीक्षक अर्चना मीणा, सहायक उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह, शिवशंकर सिंह यादव, भूपेंद्र यादव एवं अशोक यादव सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!