
चंदौली। आगामी पर्व-त्योहार और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएफसी (DFC) कॉरिडोर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खाली मालगाड़ियों के जरिए शराब बिहार ले जाने की साजिश को नाकाम करने के लिए रेलवे और डीएफसी सुरक्षा बल को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
शुक्रवार को महानिरीक्षक सह महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा ने पंडित दीनदयाल मंडल के स्थानीय निरीक्षक प्रभारियों, डीएफसी सुरक्षा अधिकारियों और सोननगर से ऊंचडीह के बीच तैनात पूर्व सैनिकों के साथ मानसनगर सभागार में बैठक की।
बैठक में रेल और डीएफसी की सुरक्षा को और मजबूती देने के लिए आरपीएफ और डीएफसी सुरक्षा कर्मियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। शराब तस्करों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने और खाली मालगाड़ियों से तस्करी की कोशिशों को विफल करने पर जोर दिया गया। साथ ही, रेल क्षेत्र में अवस्थित डीएफसी के महत्वपूर्ण संस्थानों की संयुक्त सुरक्षा समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी पी.के. रावत, मानसनगर के निरीक्षक प्रभारी शहीद खान, क्राइम ब्रांच प्रभारी अर्जुन यादव, मंडल निरीक्षक अरुण राम, बी.के. तिवारी, विशेष आसूचना प्रभारी संदीप कुमार, ब्रजेश कुमार और डीएफसी डीडीयू के वरिष्ठ निरीक्षक वी.के. सिंह, मिर्जापुर के सुरक्षा निरीक्षक अखिलेश तिवारी सहित कुल 30 पूर्व सैनिक शामिल हुए। वर्तमान में डीएफसीसी में 60 पूर्व सैनिकों की तैनाती की गई है, जिससे कॉरिडोर की सुरक्षा और मजबूत हो गई है।