ख़बरेंचंदौली

Rail News : डीडीयू मंडल ने रचा नया कीर्तिमान: 24 जुलाई को सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रहीं ऑनटाइम, समय पालन शत-प्रतिशत

चंदौली। भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त रेल मंडलों में से एक पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने 24 जुलाई को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस दिन मंडल में संचालित सभी 154 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पूर्णतः समयबद्ध तरीके से किया गया, यानी शत-प्रतिशत समय पालन का लक्ष्य हासिल किया गया। यह उपलब्धि जुलाई माह में दूसरी बार हासिल की गई है। इससे पहले 5 जुलाई को भी डीडीयू मंडल ने इसी प्रकार का प्रदर्शन कर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

 

यह कीर्तिमान रेलवे बोर्ड की निगरानी, पूर्व मध्य रेल मुख्यालय (हाजीपुर) से प्राप्त दिशा-निर्देश, मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन और वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री केशव आनंद के प्रभावी नेतृत्व का परिणाम है।

 

मंडल के परिचालन विभाग की इसमें केंद्रीय भूमिका रही, जिसमें विभागीय समन्वय और फील्ड स्तर पर कार्यरत कर्मियों के समर्पण का विशेष योगदान रहा। ट्रेन संचालन के दौरान हर स्टेशन, लेवल क्रॉसिंग, सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक की स्थिति, इलेक्ट्रिक सप्लाई, लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर जैसे अनेक तत्वों का समन्वय आवश्यक होता है। एक ट्रेन के संचालन में गया से डीडीयू स्टेशन तक औसतन 350 से अधिक रेलकर्मी और अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहते हैं।

 

24 जुलाई को डीडीयू मंडल में कुल 566 ट्रेनों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया, जिनमें 154 मेल/एक्सप्रेस, 313 मालगाड़ियाँ और 99 पैसेंजर गाड़ियाँ शामिल थीं। शत-प्रतिशत समय पालन करने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 11 राजधानी, 2 गरीब रथ, 10 वंदे भारत, 1 दूरंतो, 64 मेल एक्सप्रेस, 60 सुपरफास्ट और 4 जनशताब्दी ट्रेनें थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!