fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्वांचल टाइम्स सर्वेः टिकट के लिए चकिया की जनता ने डा. शंभुनाथ को किया पसंद, संतोष खरवार भी होड़ में

चंदौली। चंदौली की जनता भी धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। चंदौली में आखिरी चरण में सात मार्च को मतदान होना है लिहाजा प्रमुख दलों ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। पूर्वांचल टाइम्स सर्वे के जरिए अपने पसंद के उम्मीदवार के चयन का मौका दे रहा है। इसी क्रम में चकिया विधान सभा से बीजेपी से टिकट मांगने वाले दावेदारों में अपने पसंद के प्रत्याशी के चयन की जिम्मेदारी जनता पर छोड़ी गई तो डा. शंभुनाथ गोंड 4580 वोट के साथ जनता की पहली पसंद बनकर सामने आए। हालांकि मुगलसराय नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार भी पीछे नहीं रहे और इन्हें 4268 लोगों ने टिकट के लिए दावेदार बताया। पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान को 1828 लोगों ने वोट किया। जबकि वाराणसी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर के नाम पर महज 119 लोगों ने मोहर लगाई।

ये रहे सर्वे के परिणाम

Back to top button