fbpx
ख़बरेंचंदौली

मुगलसराय में शराब की दुकान का विरोध जारी, महिलाओं और बच्चों ने तपती धूप में बैठकर दिया धरना, जमकर की नारेबाजी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में स्थानीय महिलाओं और बच्चों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने तपती धूप में बैठकर विरोध जताया और शराब ठेके के खिलाफ नारेबाजी की।

 

गौरतलब है कि 1 अप्रैल से जिले में शराब की नई दुकानें खोली जानी हैं, जिनमें कई आबादी के बीच स्थित हैं। इसे लेकर विभिन्न इलाकों में विरोध जारी है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व भी यहां शराब की दुकान खुली थी, जिससे माहौल बिगड़ गया था। विरोध के बाद ठेका हटाया गया था, लेकिन अब इसे फिर से खोलने की योजना है, जिससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ने की आशंका है।

 

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से यहां भीड़भाड़ और शांति भंग होने की स्थिति बन जाएगी, जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी होगी। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।

 

धरने के दौरान कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़ी रहीं। महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक शराब की दुकान का आदेश रद्द नहीं किया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।

Back to top button