
चंदौली। आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ की तैयारियां चकिया क्षेत्र में जोरों पर हैं। बुधवार को मां काली मंदिर परिसर स्थित ऐतिहासिक मां काली पोखरे पर जय मां काली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया।
कार्यकर्ताओं और युवाओं ने पोखरे से कूड़ा-कचरा, बोतलें, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईंट-पत्थर आदि निकालकर घाट को स्वच्छ बनाया। इसके साथ ही घाट पर जमी काई को हटाया गया और रंग-रोगन का कार्य भी शुरू किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को अर्घ्यदान के समय किसी तरह की परेशानी न हो।
समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि छठ व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे पोखरे की सफाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अर्घ्यदान के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूजा के दौरान किसी तरह की बाधा न आए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता (आशु), समिति पदाधिकारी लोहा चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, किशन चौहान, दरोगा चौहान, आशु वर्मा, कुमार चौहान, अनिल, विजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🪔 (रिपोर्ट: मुरली श्याम)

