चंदौली। जिले की पुलिस ने शराब माफिया पर तगड़ा प्रहार किया है। सदर कोतवाली के जगदीश सराय निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र सीता सिंह की 1.20 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी। शराब माफिया ने अवैध संपत्ति अर्जित कर आलीशान मकान बनवाया। वहीं वाहन भी खरीदा है। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली मची है।
राजेश कुमार सिंह अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था। उसके खिलाफ कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज था। वहीं गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस कुख्यात/गैंगस्टर अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मु.अ.सं. 137/2023 धारा-3(1) उप्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना कंदवा से सम्बंधित शातिर शराब माफिया की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जाएगी। उसने अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए आपराधिक कृत्यों से संपत्ति अर्जित की। इसी पैसे से जगदीश सराय में मकान बनाया। इसकी अनुमानित कीमत 1.20 करोड़ रुपये और उसकी सुपर स्पलेन्डर बाइक जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये के आसपास है। पुलिस के अनुसार यह चल और अचल सम्पत्ति आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से बनाई गई है। उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली की ओर से 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने हेतु दिए गए। इसके अनुपालन में पुलिस व प्रशासनिक टीम मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी।