fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

मुगलसराय विधायक ने निजी विद्यालयों पर लुटाया निधी का धन, आरटीआई से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

– जनता बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के मकड़जाल में फंसकर चिल्लाती रही। जनप्रतिनिधियों से निदान की गुहार लगाती रही। लेकिन जनप्रतिनिधि निजी स्कूलों पर अपनी निधी का धन लुटाते रहे। चंदौली में सत्ता पक्ष के दो विधायक साधना सिंह और शारदा प्रसाद ने प्राइवेट विद्यालयों पर कुछ ज्यादा ही दरियादिल दिखाई। आरटीआई के जरिए सच्चाई सामने आने के बाद जनप्रतिनिधि इसे चुनावी मुद्दा बता रहे हैं।

चंदौली। आप को यह जानकार आश्चर्य होगा कि मुगलसराय की विधायक साधना सिंह ने अपनी निधी का 38.92 फीसदी धन निजी प्रबंधकों को दे दिया। कार्यकाल के आखिरी वर्ष में तो रेवड़ी की तरह पैसा बांटा गया। वैसे चकिया विधायक शारदा प्रसाद भी निजी स्कूलों के प्रति दरियादिली दिखाने में ज्यादा पीछे नहीं रहे उन्होंने भी निधी का 33.88 फीसदी धन प्राइवेट स्कूलों को दिया। आरटीआई कार्यकर्ता दीपेश कुमार ने सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए सच्चाई सामने लाई।

विधायकों ने निजी स्कूलों पर लुटाया प्यार, समस्याएं दरकिनार

निजी स्कूल प्रबंधकों को निधी के तहत धन जारी करने के पीछे का खेल किसी से छिपा नहीं है। इस खेल के पीछे सिर नहीं खपाते हुए सीधा आरटीआई के जरिए सामने आई जानकारी पर बात करते हैं। मुगलसराय विधायक साधना सिंह
अपने विधान सभा क्षेत्र के 22 निजी स्कूलों को निधी से तीन करोड़ छह लाख रुपये अवमुक्त कर दिए। बगैर एमबी के कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र भी स्वीकृत कर लिया गया। विधायक ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में महज एक ही विद्यालय को धन दिया लेकिन साल दर साल निजी स्कूलों पर विधायक की मेहरबानी बढ़ती चली गई। 2018-19 में सात 2019-20 में चार और कार्यकाल के आखिरी वर्ष में 10 स्कूलों को लाखों रुपये दिए गए। इस तरह से विधायक निधी से कुल तीन करोड़ छह लाख रुपये निजी स्कूल प्रबंधकों को जारी किए गए।

चकिया विधायक शारदा प्रसाद भी नहीं रहे पीछे
निजी स्कूलों को धन जारी करने में चकिया विधायक शारदा प्रसाद भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने क्षेत्र के 30 निजी विद्यालयों को दो करोड़ 87 लाख रुपये दिए। अपनी निधि का 33 फीसदी धन प्राइवेट स्कूलों को दे दिया। इन दोनों विधायकों के सापेक्ष सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पांच वर्ष में मात्र दो विद्यालयों को 15 लाख रुपये दिए जबकि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने अपनी निधी से महज 12 लाख रुपये ही निजी विद्यालयों को दिए।

विधायक ने बताया चुनावी मुद्दा
इस बाबत मुगलसराय विधायक साधना सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई। सवाल सुनते ही भड़कीं विधायक ने कहा कि यह चुनावी मुद्दा है। चुनाव नजदीक है तो ऐसे मुद्दे उछाले जा रहे हैं। हालांकि स्कूलों को धन जारी करने की बात पर चुप्पी साध गईं।

Back to top button
error: Content is protected !!