क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पुलिस ने पकड़ा 277 किलो गांजा, तस्करी का तरीका जान रह जाएंगे हैरान

चंदौली। चंदौली जिले की बलुआ पुलिस ने सोमवार को गांजा की बड़ी खेप पकड़ी। ट्रक की केबिन में 277 किग्रा गांजा छुपाकर ले जा रहे दो अंतरप्रांतीय तस्करों को मथेला नहर पुलिस के पास से धर दबोचा। तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थ की खेप लेकर फरीदाबाद जा रहे थे। आरोपित राजेश शर्मा और मनोज राणा फरीदाबाद, थाना सारंग हरियाणा के रहने वाले हैं।


एसपी अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की धर-पकड़ और तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में गांजा की खेप लेकर तस्कर सकलडीहा रोड से निकल रहे हैं। पुलिस ने मथेला नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद एक ट्रक को पकड़ा। तलाशी ली गई तो केबिन में चालक की सीट के ऊपर एक बाक्स बनाकर उसमें गांजा भरा गया था। किसी को शक न हो इसलिए बाक्स को कालीन से ढंक दिया गया था। बरामद पादक पदार्थ का वजन कराया गया तो 277 किलोग्राम था। बकौल एसपी बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये है। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक स्वाट बृजेश चंद्र तिवारी, सत्येंद्र कुमार यादव, शिवशंकर सिंह, अमित कुमार, प्रेमचंद्र सिंह, राकेश यादव, जिलाजीत सरोज, आनंद सिंह, प्रमोद कुमार, अमित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!