क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

ट्रेन से शराब तस्करी करने वालों पर पुलिस और आरपीएफ का कड़ा प्रहार जारी, 7 तस्कर गिरफ्तार, 212.88 लीटर अवैध शराब बरामद

चंदौली।  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और RPF वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज के निर्देशन में थाना अलीनगर व RPF की संयुक्त टीम ने  ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करने वाले 07 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 212.88 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है।

अहमदाबाद विकली सुपरफास्ट ट्रेन में कुछमन स्टेशन के आउटर पर चेन पुलिंग कर शराब लादने की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर 7 तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सागर भारती, सूरज कुमार, मोनू कुमार, चंदन कुमार, सुमन कुमार, कुणाल कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के गया और पटना जिलों के निवासी हैं। बरामद शराब में हेवर्ड्स, किंगफिशर, एलीफैंटा बीयर, रॉयल स्टैग और आफ्टर डार्क ब्रांड शामिल हैं। इनके पास से 5 मोबाइल और नकद रुपये भी मिले हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यूपी से सस्ती शराब खरीदकर ट्रेनों में चेन पुलिंग कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं और मुनाफा आपस में बांटते हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!