
वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी। इनमें सबसे प्रमुख वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने स्टेशन से स्वयं हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। 8 कोच की ट्रेन 8 घंटे में लोगों को चित्रकूट होते हुए खजुराहो पहुंचाएगी। पीएम ने मंच से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में काशी और काशीवासियों के योगदान को सराहा।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि देश का विकास मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है। आज भारत तेज गति से उसी दिशा में बढ़ रहा है। वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से रेल सेवा में नई तकनीक और आधुनिकता का युग आरंभ हुआ है। अब देशभर में 160 वंदे भारत ट्रेनें परिचालन में हैं, जो ‘अमृत भारत’ के नए युग की प्रतीक हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का नया दौर शुरू हुआ है। बाबा विश्वनाथ धाम, अयोध्या और खजुराहो जैसे स्थलों के बीच वंदे भारत ट्रेनें पर्यटन और आर्थिक विकास को नई दिशा देंगी। उन्होंने बताया कि काशी अब स्वास्थ्य सुविधाओं के केंद्र के रूप में उभर रही है। महामना कैंसर हॉस्पिटल और शंकर नेत्रालय जैसे संस्थान लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की और कहा कि उनके चित्र समृद्ध भारत की झलक दिखाते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
इसके बाद पीएम मोदी बरेका के खेल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने 15 महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने उनसे परिचय प्राप्त किया और आत्मनिर्भर बनकर समाज में नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। महिलाएं प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अभिभूत हो उठीं और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
पीएम शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। पीएम ने बरेका में रात्रि विश्राम किया। वहीं शनिवार की बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं प्रबुद्धजनों को संबोधित किया।

