fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी के मन की बात, पीएम ने जनसेवा करने वालों को सराहा

तरूण भार्गव

चंदौली। चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात बुधनगर कालोनी स्थित छत्रपति शिवाजी शिक्षण संस्थान में रविवार को प्रधानमंत्री नरेनेद्र मोदी के मन की बात (Man ki bat) कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। विधायक कैलाश आचार्य समेत भाजपा पदाधिकारियों ने मन की बात सुनी। इसके पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

 

पीएम ने जनसेवा करने वालों को सराहा। उन्होंने विशिष्ट व्यक्तियों की ओर से रचनात्मक कार्य के माध्यम से आम जनमानस की सेवा करने वाले विशिष्ट लोगों के कार्यों की चर्चा की। भारतीय प्राइवेट कंपनी की ओर से स्पेस में राकेट भेजने, जी20 बैठक के बारे में बात की। उन्होंने देश के विकास में आम नागरिकों को सहयोग करने तथा देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुनील जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, दिव्या जयसवाल, कैलाश जायसवाल, शिवरतन गुप्ता, उमेश चौहान, शुभम मोदनवाल, प्रभाकर पटेल, राजेश चौहान, प्यारे सोनकर आदि रहे।

Back to top button