fbpx
वाराणसी

शारजाह और दुबई में वाराणसी के नींबू की डिमांड, कार्गो फ्लाइट से हुआ 30 क्विंटल एक्सपोर्ट

वाराणसी। बनारस पैदा होने वाले नींबू की डिमांड अब शारजाह और दुबई में भी है। सोमवार को बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कार्गों फ्लाइट से 30 क्विंटल नींबू भेजा गया। खाड़ी देशों को वाराणसी से भेजी जाने वाली ये साल की पहली खेप हैं।

इस कार्गों फ्लाइट को रवाना करने के लिए DHO सुभाष कुमार, यूनियन बैंक के GM गिरीश जोशी और DGM डीपी दास एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना किया। ये नींबू कृषक उत्पादक संगठन (FPO) और विपणन सहकारी समिति, टिकरी के किसानों ने उगाए हैं।

समिति के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल नींबू की पहली खेप विदेश भेजी गई है। नींबू भेजने से बनारस के छोटे किसानों को अच्छा रेट मिल रहा है। वहीं, किसानों को रोज 1 हजार लीटर दूध अमूल को भेजा जाता है। साथ ही महिलाओं द्वारा उगाया गया मशरूम के बीज 4 प्रदेशों में बेचा जा रहा है।

इस FPO के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह ने कहा कि हम लोग 24 मार्च को हरी मिर्च भी विदेशों में भेजेंगे। यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार में मशरूम के बीज की खपत बढ़ी है। इन्हीं राज्यों से ऑर्डर आ रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!