चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

मारपीट की घटना के विरोध में भाजपाजनों ने किया मुगलसराय कोतवाल का घेराव, नोकझोंक

चंदौली। सोशल मीडिया पर विवाद के बाद दबंगों द्वारा बहादुरपुर निवासी युवक दुर्गेश मिश्रा के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के ढीले रवैये से नाराज भाजपाजनों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरुवार की  शाम मुगलसराय कोतवाल का घेराव किया। हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस की भाजपाजनों संग हल्की नोकझोंक भी हुई। कोतवाल की दलील से असंसुष्ट लोगों ने एसपी से मिलकर शिकायत करने की बात कही।
मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बहादुरपुर गांव में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने घर में घुस कर मारपीट की। भुक्तभोगी दुर्गेश मिश्रा के अनुसार दबंगों ने पूरे परिवार को मारा पीटा। मुगलसराय पुलिस पर आरोप है कि पीड़ित की तहरीर बदल कर मामले को हल्का कर दिया गया। कुछ घंटे थाने में बैठाने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया। इसी से नाराज होकर भाजपाजनों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोतवाल का घेराव किया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ केएन पांडेय, सकलडीहा विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय, श्रीराम द्विवेदी आदि नेताओं ने कोतवाल पर तहरीर बदलने, उचित कार्रवाई न करके मामले को ठंडे बस्ते में डालने और हीलाहवाली करने का आरोप लगाया। इस दौरान कोतवाली में हंगामा हुआ और नाराज लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान कोतवाल एनएन सिंह को हटाने की मांग भी की गई। अंत में भाजपाजनों ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही।

Leave a Reply

Back to top button