ख़बरेंचंदौली

काली महाल में शराब की दुकान खोलने का विरोध, लोगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

चंदौली। मुगलसराय के काली महाल इलाके में शराब की दुकान खोलने का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। इसको लेकर नागरिकों ने पहले कोतवाली में अपनी आपत्ति दर्ज कराई और फिर विधायक को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने मांग की कि उनके क्षेत्र में शराब की दुकान न खोली जाए, क्योंकि इससे सामाजिक माहौल पर नकारात्मक असर पड़ेगा और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ेगा।

 

वार्ड नंबर 2 के सभासद आदर्श जायसवाल, पूर्व सभासद निहाल अख्तर, संजय रावत, जगदीश रावत, मनोज रावत, विजय रावत, रिंकू रावत, अजय रावत, विशाल रावत समेत कई स्थानीय निवासी इस विरोध में शामिल हुए। सभी ने विधायक से आग्रह किया कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करें।

 

विधायक ने लोगों को पूरा आश्वासन दिया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!