क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

गरीबोें का खाद्यान्न बेचने वाले कोटेदार का लाइसेंस निरस्त, एफआईआर

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। विगत दिनों चकिया तहसील अंतर्गत कोदोचक डवरी कला गांव के कोटेदार को रात के अंधेरे में सरकारी खाद्यान्न बेचने के लिए ले जाते वक्त ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया था। प्रधान और कोटेदार ने गांव वालों को मैनेज करने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने भी कोटेदार को सबक सिखाने की ठान ली। बहरहाल चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर ममता सिंह को मौके पर पहुंचकर जाांच करने का निर्देश दिया। आपूर्ति निरीक्षक की जांच में कोटेदार का भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गया। गरीबों में वितरण कके लिए कोटेदार के पास जो राशन आया था मिलान करने पर कम मिला। एसडीएम केेे निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने धारा 7/3 के अंतर्गत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ की कोटेदार का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर ममता सिंह ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि जांच के दौरान खाामी मिलने पर कोटेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। कोटेदार द्वारा अनियमितता बरती गई थी। कोटेदार से इसकी वसूली भी की जाएगी। कार्डधारकों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को समीप के दुकान से अटैच कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!