fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Chandauli News : चंदौली के डा. विनोद बिंद को भाजपा ने भदोही से बनाया उम्मीदवार, जानिये मझवां विधायक का राजनीतिक इतिहास

बीजेपी, भदोही लोकसभा सीट, डा. विनोद बिंद प्रत्याशी
  • रमेश बिंद का टिकट कटा, भदोही लोकसभा सीट पर बिंद वोटरों का है प्रभाव बीजेपी ने डा. विनोद बिंद पर जताया भरोसा, मिर्जापुर के मझवा से हैं विधायक ब्राह्मण व बिंद समाज का समर्थन मिला तो कामयाबी दोहरा सकती है बीजेपी
  • रमेश बिंद का टिकट कटा, भदोही लोकसभा सीट पर बिंद वोटरों का है प्रभाव
  • बीजेपी ने डा. विनोद बिंद पर जताया भरोसा, मिर्जापुर के मझवा से हैं विधायक
  • ब्राह्मण व बिंद समाज का समर्थन मिला तो कामयाबी दोहरा सकती है बीजेपी

 

चंदौली। जनपदवासी डा. विनोद बिंद को भाजपा ने भदोही लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। विनोद बिंद मिर्जापुर के मझवा से विधायक हैं। बीजेपी ने इस बार रमेश बिंद का टिकट काटकर उनके स्थान पर मझवा विधायक को तरजीह दी है। डा विनोद बिंद धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर के मूल निवासी हैं।

 

विनोद बिंद पेशे से डाक्टर हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी से मझवा से चुनाव लड़े थे। वे जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे और विधायक बन गए। भदोही लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण व बिंद वोट की बाहुल्यता है। पिछले लोकसभा चुनाव में रमेश बिंद चुनाव जीते थे। पार्टी ने इस बार सिटिंग एमपी का टिकट काटकर उनके स्थान पर डा. विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया है। बिंद प्रत्याशी को हटाकर बिंद जाति के ही दूसरे प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाने की बीजेपी की रणनीति से समाज के वोट के दूसरे राजनीतिक दलों के पाले में जाने का खतरा कम रहेगा। वहीं ब्राह्मण और बिंद समाज का समर्थन मिला तो पार्टी को एक बार फिर इस सीट पर कामयाबी मिल सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!