
चंदौली । रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दूसरे दिन सोमवार की रात ‘फुलवारी’ प्रसंग का सुंदर मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभुनारायण सिंह लल्ला ने प्रभु श्रीराम की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया।
फुलवारी प्रसंग में अयोध्या नरेश राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम और लक्ष्मण, महर्षि विश्वामित्र के साथ जनकपुर पहुंचते हैं। वहीं जनक नंदिनी सीता अपनी सखियों के साथ मां गिरिजा के मंदिर में पूजा करने आती हैं। इस दौरान राम और सीता के बीच पहली बार आकर्षण और भावनाओं का आदान-प्रदान दर्शाया गया। प्रसंग के मंचन में राम और लक्ष्मण का जनकपुर नगर भ्रमण, गंगा स्नान, ब्राह्मणों को दक्षिणा देना और फुलवारी की सुंदरता को दर्शाया गया।
इस मंचन के दौरान दर्शकों ने पात्रों के अभिनय और भावनात्मक दृश्यों की जमकर सराहना की। मंचन में दिखाया गया कि कैसे सीता जी राम के सौंदर्य को देखकर मोहित हो जाती हैं और राम भी सीता को देखते ही आकर्षित हो जाते हैं।
कार्यक्रम में प्रबंधक हरिहर यादव, पूर्व अध्यापक राजेंद्र यादव, अविनाश पांडेय, रणधीर सिंह, विनोद यादव, प्रवीण पांडेय, कृष्ण गोपाल पांडेय, नागेन्द्र सिंह फौजी, डॉ. भृगुनाथ प्रजापति, रामअनुज यादव, निलेश यादव, अफरोज अहमद, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, सुभाष सिंह फौजी, राकेश सिंह फौजी, कपिलदेव सिंह, पाटिल गुरु सहित सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
मंच पर इस अवसर पर समिति के प्रबंधक और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।