
वाराणसी। पहड़िया मंडी में जारी एमएलसी चुनाव मतगणना के दौरान शुक्रवार को सुबह अधिकारियों में उस वक्त खलबली मच गई तब शिक्षक खण्ड निर्वाचन के आब्जर्बर अजय सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें तत्काल खजूरी स्थिति एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। आब्जर्बर अजय सिंह को लखनऊ से बतौर आब्जर्वर तैनात किया गया था। अजय सिंह को हार्ट अटैक की सूचना पाकर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा तत्काल चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सकों से हालत की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बतादें कि शिक्षक पद की मतगणना पूरी हो चुकी है। सपा समर्थित लालबिहारी यादव चुनाव जीत चुके हैं। निर्दल उम्मीदवार प्रमोद मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे जबकि निवर्तमान एमएलसी और भाजपा प्रत्याशी चेतनारायण सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।