चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli News: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मिलेगी मुफ्त चिकित्सकीय सलाह, सस्ती होगी जांच, सूर्या हॉस्पिटल की पहल

 

चंदौली। मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल की ओर से 9 फरवरी, रविवार को  विशेष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मरीजों को कई तरह की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी।

इस शिविर में हड्डियों की मजबूती की जांच (BMD) पूरी तरह से निशुल्क होगी। इसके अलावा, एनीमिया और शुगर की जांच भी बिना किसी शुल्क के की जाएगी। मरीजों को एक्स-रे पर 40% की छूट दी जाएगी, वहीं प्लास्टर की सुविधा मात्र ₹200 में उपलब्ध होगी। साथ ही, मरीजों को दवाइयों पर भी 40% तक की छूट मिलेगी।

शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम त्रिपाठी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. यशी त्रिपाठी और जनरल सर्जन डॉ. जन्मेजय अपनी सेवाएं देंगे।

यह स्वास्थ्य शिविर खासतौर पर उन मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो अपनी जांच व उपचार महंगे खर्च की वजह से नहीं करवा पाते। सूर्या हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना है।

Back to top button
error: Content is protected !!