
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के लठौरा गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय निशु खरवार पुत्र विजय खरवार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, निशु रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। देर रात परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसे रस्सी के फंदे से लटकता पाया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों की मदद से युवक को नीचे उतारकर पहले निजी अस्पताल और फिर चकिया सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।