fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गुड़िया की मौत का रहस्य गहराया, गंगा से शव निकाल पोस्टमार्ट की मांग, एडीजी को पत्र

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र निवासी युवती गुड़िया (बदला नाम) की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी नूतन ठाकुर ने एडीजी जोन वाराणसी को पत्र लिखकर युवती की लाश को गंगा से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। दंपती का आरोप है कि इस पूरे मामले में सीओ चकिया और पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पूरी आशंका है कि रेप के बाद गुड़िया को जहर दिया गया। पीड़िता की चाची बयान दिया है कि मृतका उसके शरीर में भूसा लगा था और रक्त प्रवाह हो रहा था। इस मामले में चंदौली के कुछ प्रभावशाली लोग पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं।
बबुरी थाना क्षेत्र निवासी युवती 12 जून को घर से बैंक जाने के लिए निकली और सोनभद्र के सुकृत क्षेत्र में बदहवास हाल में मिली। बबुरी पुलिस के अनुसार वहां की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। डाक्टर ने डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण जहर बताया। लेकिन घटनाके कुछ ही दिनों बाद एक आडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पत्रकार ने सुकृत पुलिस से युवती की मौत के मामले में जानकारी ली तो वहां के प्रभारी ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके थाना क्षेत्र में सामने नहीं आया है। ना ही पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।

एडीजो को पत्र, कार्रवाई की मांग
अमिताभ तथा नूतन ठाकुर एडीजी वाराणसी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि चंदौली पुलिस और सोनभद्र पुलिस की विरोधाभाषी बातों तथा लाश का पंचनामा एवं पोस्ट मोर्टेम नहीं कराने से साफ है कि मामले में भारी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने सीओ चकिया की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है। साथ ही उन्होंने गुडिया की एक चाची का बयान भी प्रस्तुत किया है जिसमे वे गुडिया के शव के विभिन्न भागों में भूसा लगे होने तथा रक्त प्रवाह की बात कह रही हैं। उन्होंने इन तथ्यों के आधार पर नरायनपुर (मीरजापुर) में पत्थर से दबाये गए गुडिया के शरीर को गोताखोरों की मदद से निकलवा कर उसका पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाने तथा गुडिया के परिवार से प्रार्थनापत्र प्राप्त कर अथवा उनके द्वारा प्रार्थनापत्र नहीं देने की स्थिति में अमिताभ तथा नूतन के प्रार्थनापत्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!