
चंदौली। मुगलसराय के महमूदपुर नई बस्ती गोलीकांड में बाद घायल युवती शादिया बानो उर्फ बबली (20) की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती युवती के रीढ़ की हड्डी के पास गोली फंसी है, जिसे निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम सर्जरी की तैयारी कर रही है। पुलिस लगातार उसके इलाज पर नजर बनाए हुए है। जबकि इस प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत की पूरे नगर में चर्चा हो रही है।
प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत
मोहल्ले का ही युवक संजय सोनकर, जो फल और सब्जी बेचकर अपना जीवनयापन करता था, युवती से प्रेम संबंध में था। पिछले पांच साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले युवती की शादी कहीं और तय होने के बाद उसने संजय से दूरी बना ली थी। शादी से इनकार करने पर संजय ने गुरुवार को युवती को गोली मार दी और फिर रामनगर जाकर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। युवती के परिजन उसकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। घटना में प्रयुक्त 9MM पिस्टल कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। युवक संजय सोनकर के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह अपने चाचा चाची के साथ रहता था।

