
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के बाहर मंगलवार की देर शाम फल विक्रेताओं ने मामूली विवाद में अधिवक्ता मोहम्मद इस्लाम खान और उनके परिवार पर हमला कर दिया। दबंग विक्रेताओं ने अधिवक्ता, उनकी पत्नी तबस्सुम, बड़ी बेटी फिजा और पुत्र सुहेल के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके साथ ही उनकी कार में भी तोड़फोड़ की गई।
घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग खड़े हुए, हालांकि एक युवक को हिरासत में ले लिया गया। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि मारपीट के साथ उनके सामान की छीना-झपटी भी की गई और कार को नुकसान पहुंचाया गया।
अधिवक्ता मोहम्मद इस्लाम खान हनुमानपुर निवासी हैं और परिवार के साथ स्मार्ट बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। कोतवाली के बाहर फल खरीदते समय विवाद हो गया, जिसके बाद आसपास के अन्य फल व सब्जी विक्रेता भी जुट गए और मारपीट शुरू कर दी।
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल कोतवाली के बाहर लगे ठेला-खोमचे हटवाकर सामान जब्त किया। कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।