fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : पूरी हो चुकी परियोजनाओं का सत्यापन करेगी अधिकारियों की टीम, डीएम ने जानी प्रगति, लापरवाहों पर कार्रवाई के दिए संकेत

चंदौली। अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर के साथ ही अन्य विकास कार्यों और परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अधिकारियों से बातकर परियोजनाओं के निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। साथ ही पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का सत्यापन करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए समय सीमा के अंतर्गत प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें विभाग को अविलंब हैंड ओवर कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कमालपुर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बाउंड्री वाल आदि अवशेष कार्य,  भोगवारा में निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस के समस्त कार्य माह जून के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिए जाने के कड़े निर्देश दिए। विकास खंड चहनियां स्थित रोगी आश्रय स्थल के अवशेष कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने पर जोर दिया। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिले में पूर्ण हो चुके हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का सत्यापन अधिकारियों की गठित टीम से कराएं। वहीं जल्द से जल्द भवनों को हैंडओवर लें। कहा कि कार्यदाई संस्थाएं निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। परियोजनाओं के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही कतई क्षम्य नहीं की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!