
चंदौली। जिले में अपराध नियंत्रण और साइबर अपराध से निपटने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित सीसीटीवी स्मार्ट कंट्रोल रूम और साइबर सेल भवन का शुभारंभ किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने इसका शुभारंभ किया। जिला पंचायत के सहयोग से भवन का निर्माण कराया गया है। आधुनिक तकनीकी के जरिये अपराध नियंत्रण की पहल की जा रही है।
स्मार्ट कंट्रोल रूम की विशेषताएं
स्मार्ट कंट्रोल रूम से पूरे जनपद के सभी सीसीटीवी कैमरों की कंट्रोलिंग की जाएगी। मुख्यालय स्थित इस हाई-टेक सुविधा केंद्र से 27 प्रमुख स्थानों, बाजारों और अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर स्थापित कैमरों की रीयल-टाइम निगरानी संभव होगी। इसके तहत 36 एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे, 47 बुलेट कैमरे और 5 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। एएनपीआर कैमरों की मदद से वाहनों के नंबर प्लेट आसानी से स्कैन किए जा सकेंगे, जिससे संदिग्ध वाहनों की पहचान और ट्रैकिंग में मदद मिलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट कंट्रोल रूम के जरिए अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, आपात स्थितियों में त्वरित सहायता और अपराधियों की पहचान में तेजी आएगी। इसके साथ ही जनपद के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की भावना को मजबूत किया जा सकेगा। अधिकारियों ने कंट्रोल रूम के संचालन हेतु सात मुख्य निर्देश दिए, जिनमें अपराध रोकथाम, सुरक्षा बढ़ाना, आपातकालीन सहायता, अपराधियों की पहचान, जनपद की सुरक्षा में सुधार, नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना शामिल है।
आधुनिक उपकरणों से लैस है साइबर सेल भवन
नवनिर्मित साइबर सेल भवन को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है, जिससे वहां तैनात कर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। लोकार्पण अवसर पर एडीजी वाराणसी जोन ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में साइबर सेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता को बेहतर सेवा देने के लिए आधुनिक तकनीकों का अधिकतम उपयोग किया जाए।
अधिकारियों ने साइबर सेल में लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया और विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उनका कहना था कि साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तकनीकी कौशल और संसाधनों का उपयोग बढ़ाया जाए। इस अवसर पर एसपी आदित्य लांघे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक और पुलिस कार्यालय में तैनात अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।