ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

विद्युत विभाग के एमडी से मिले विधायक सुशील सिंह, बोले पेपर पर मिल रही बिजली और वास्तविक आपूर्ति में अंतर, स्मार्ट मीटर की दिक्कतों पर भी की बात

 

चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी में विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक (एमडी) से मुलाकात कर क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की परेशानियों के शीघ्र समाधान की मांग उठाई।

विधायक सुशील सिंह ने बताया कि सैयदराजा क्षेत्र के कई गाँवों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम होने के कारण बार-बार बिजली कटौती होती है। उन्होंने इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने और जर्जर तारों व पुराने पोलों को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बिजली आपूर्ति निरंतर और सुरक्षित रहे।

साथ ही, उन्होंने स्मार्ट मीटरों से जुड़ी शिकायतों पर भी ध्यान दिलाया। कई उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ियाँ सामने आने के कारण जनता परेशान है। विधायक ने इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की।

मुलाकात के दौरान विशेष रूप से अमड़ा फीडर (जमनिया, गाज़ीपुर) से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सैयदराजा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पेपर पर दिखाई जाने वाली बिजली आपूर्ति और वास्तविक आपूर्ति में अंतर दिखाई देता है। विधायक ने इस विसंगति को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

प्रबंध निदेशक ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि विभाग जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेगा और सैयदराजा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को स्थिर और सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Back to top button